‘हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’ पर मंत्री ने अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा

तिरुवनंतपुरम, 1 जुलाई | केरल के एक मंत्री ने दुपहिया सवारों के लिए एक अगस्त से लागू होने वाले उस प्रस्तावित नियम के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है, जिसके तहत हेलमेट नहीं पहनने वालों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जाएगा। परिवहन मंत्री ए.के. शशींद्रन ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, “चीजों पर चर्चा होगी, लेकिन एक बात तो निश्चित है कि कोई भी नियम जो लोगों को असुविधा पहुंचाता है, लागू नहीं होगा।”

इस सप्ताह के शुरू में परिवहन आयुक्त तोमिन.पी.थेचेनकेरी ने कहा था कि तीन शहरों -कोच्चि, तिरुवनंतपुरम और कोझिकोड में एक अगस्त से यह नियम लागू होगा।

दिल्ली की सड़कों पर बिना हेलमेट के स्कूटर चलाती महिलाएं : फाइल फोटो आईएएनएस

थेचेनकेरी ने कहा कि उन्होंने तीनों शहरों में पेट्रोल पंप डीलरों से सुझाव पर चर्चा की और सभी सहमत थे।

उन्होंने यह भी कहा कि बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालाते हुए पकड़े जाने पर यातायात पुलिस एक दुपहिया वाहन चालक पर 100 रुपये से 1000 रुपये तक जुर्माना लगा सकती है।

मंत्री ने कहा कि उन्होंने थेचेनकेरी को प्रस्तावित नियम के लाभ और उनके समर्थन के पीछे कारण के बारे में बताने को कहा है।

–आईएएनएस