इजरायल जेरुसलम में चाहता है अमेरिकी दूतावास : नेतन्याहू

जेरुसलम, 30 जनवरी। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दोहराया है कि कि इजरायल की सरकार अपने इस रुख पर कायम है कि अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से जेरुसलम स्थानांतरित किया जाना चाहिए। यह बयान इजरायल में रिपब्लिकन्स ओवरसीज आर्गनाइजेशन के सह अध्यक्ष मार्क जेल के उस बयान के बाद आया है जिसमें मार्क ने स्थानीय मीडियाकर्मियों को बताया था कि इस काम में देरी इजरायल के आग्रह की वजह से हो रही है।

नेतन्याहू ने कहा, “हमारा फैसला हमेशा से यही रहा है और यही रहेगा कि अमेरिकी दूतावास को यहां, जेरुसलम में होना चाहिए।”

उन्होंने अन्य देशों के दूतावासों को भी जेरुसलम में खोले जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि समय बीतने के साथ अधिकांश यहीं, जेरुसलम आएंगे।

जेरुसलम में अमेरिकी दूतावास को खोले जाने के विचार पर पहले भी चर्चा की गई थी लेकिन क्षेत्र में तनाव बढ़ने की आशंका से इस पर अमल नहीं किया गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान कहा था कि वह इजरायल में अमेरिकी दूतावास को जेरुसलम में चाहते हैं।    –आईएएनएस

(फाइल फोटो)