JK separatist leaders TV photo

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 5 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 5 अलगाववादी नेताओं की security वापस लेने के आदेश  रविवार को जारी कर दिए।

सुरक्षा वापस लेने  का यह फैसला पुलवामा हमले के बाद का है।

जिन अलगाववादी नेताओं की security और सरकारी सुविधाएं वापस लेने के आदेश जारी किये गए है, वे हैं :

  1. मीरवाइज उमर फारूक
  2. अब्दुल गनी भट
  3. बिलाल लोन
  4. हाशिम कुरैशी
  5. शाबिर शाह

अलगाववादियों को प्रदान की गई सभी सुरक्षा और वाहन रविवार 17 फरवरी, शाम तक वापस ले लिए जाएंगे।

अलगाववादी को किसी भी बहाने से कोई सुरक्षा security बल या कवर प्रदान नहीं किया जाएगा। आदेश में यह भी स्पष्ट कहा गया है।

सरकार का यह भी कहना है कि अगर किसी अन्य अलगाववादी नेता के पास सुरक्षा या सुविधाएं हैं, तो पुलिस तुरंत समीक्षा करेगी।

ऐसा समझा जाता है कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अपनी श्रीनगर यात्रा के दौरान कहा था कि पाकिस्तान के फंड पाने वाले और इसकी एजेंसी आईएसआई के सहारे राजनीति चमकाने वाले लोगों को दी गई security की समीक्षा की जानी चाहिए।