पाकिस्तान ने अपने स्वतंत्रता दिवस पर की गोलीबारी

जम्मू, 14 अगस्त | पाकिस्तानी सेना ने रविवार को जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय ठिकानों पर अकारण गोलीबारी शुरू कर दी। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने आईएएनएस को बताया कि पाकिस्तानी सेना ने आज (रविवार) सुबह पुंछ जिले में एलओसी के पास हमारे ठिकानों पर अकारण गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया, “उन्होंने हमारे ठिकानों पर हमले के लिए छोटी बंदूकें और स्वचालित बंदूकों का इस्तेमाल किया। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में हमने भी समान क्षमता के हथियारों का इस्तेमाल किया।”

यह गोलीबारी अंतिम रिपोर्ट मिले जाने तक जारी रही।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “तीन संदिग्धों द्वारा ग्रेनेड फेंके जाने की घटना में बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के 11 तीर्थयात्री घायल हो गए हैं।”

दो संदिग्धों को वाहन में सवार होकर भागने के दौरान दबोच लिया गया है जबकि तीसरा संदिग्ध फरार है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाता है।

भारत और पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस के आयोजनों के दौरान एलओसी के पास तनाव बढ़ गया है।         –आईएएनएस

(फाइल फोटो)