मोदी वियतनाम की नेशनल एसेम्बली के अध्यक्ष से मिले

हनोई, 3 सितम्बर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां वियतनाम की नेशनल एसेम्बली की अध्यक्ष नगुएन थी किम नगान से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, “नेशनल एसेम्बली की अध्यक्ष नगुएन थी किम नगान से मुलाकात के साथ अपराह्न् में बैठकें शुरू हुईं।”

मोदी ने सुबह वियतनाम के प्रधानमंत्री न्यूएन सुअन फुक के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की, जिसके बाद रक्षा संबंधों को पुरजोर बढ़ावा देते हुए 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन जाने से पहले मोदी शुक्रवार को हनोई पहुंचे हैं। जी-20 सम्मेलन 4-5 सितम्बर को है।

साल 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के वियतनाम दौरे के बाद 15 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला वियतनाम दौरा है।     –आईएएनएस