Shemrock

शिमला के शैमरॉक रोजेंस स्कूल ने मनाया पर्यावरण दिवस

राजधानी शिमला के कच्चीघाटी के समीप पत्रकार विहार शैमरॉक रोजेंस स्कूल में 3 जूनए 2018 को पर्यावरण दिवस मनाया गया।

स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति चुट्टानी ने बच्चों को बताया कि वो सभी प्राकृतिक चीजें जो पृथ्वी पर जीवन संभव बनाती है पर्यावरण के अंतरगर्त आती है।

पर्यावरण के बिना  हम जीवन का अनुमान नहीं लगा सकते इसीलिए जीवन की संभावना सुनिश्चित करने के लिए अपने पर्यावरण को स्वस्थ्य रखना चाहिए।

उन्होंने बताया कि हानिकारक रसायनों के उपयोग द्वारा कृत्रिम रूप से तैयार उर्वरक मिट्टी को खराब कर रहे हैं।

हर किसी के छोटे से छोटे प्रयास से हम बिगड़ते पर्यावरण में एक बड़ा सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

स्कूल की प्रधानाचार्य,अध्यापकों, बच्चों ने स्कूल के आसपास पेड़ पौधे लगाए।