Donald Trump

ट्रंप या मीडिया पर भरोसा, मतदाता विभाजित

वाशिंगटन, 18 फरवरी | फॉक्स न्यूज के एक नए सर्वेक्षण से पता चला है कि अब कहीं अधिक मतदाता सच बोलने को लेकर मीडिया की अपेक्षा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पर भरोसा करते हैं।

सर्वेक्षण के नतीजों में 45 फीसदी मतदाताओं ने लोगों से सच कहने के मामले में व्हाइट हाउस पर भरोसा जताया, जबकि 42 फीसदी मतदाताओं की ऐसी ही कुछ राय मीडिया के बारे में थी।

शुक्रवार को जारी सर्वेक्षण में हालांकि 10 फीसदी मतदाता दुविधा में दिखे।

इस सर्वेक्षण में 68 फीसदी मतदाताओं का मानना था कि मीडिया ट्रंप पर उनके पूर्ववर्ती राष्ट्रपति बराक ओबामा की तुलना में कहीं अधिक कठोर है।

केवल 18 फीसदी मतदाताओं का मानना था कि मीडिया ट्रंप को लेकर उदार है, जबकि 12 फीसदी का मानना है कि ओबामा और ट्रंप दोनों के साथ मीडिया का एक जैसा ही बर्ताव है।

सर्वेक्षण के मुताबिक 55 फीसदी मतदाताओं का मानना है कि मीडिया को ‘राष्ट्रपति को आक्रामक रूप से कवर करना चाहिए’, जबकि 28 फीसदी का मानना है कि उन्हें ‘संदेह का लाभ’ दिया जाना चाहिए।  –आईएएनएस