उज्ज्वला योजना : डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

रायपुर, 04 जनवरी (जस)।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सवेरे यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की समीक्षा की। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि इस योजना के शुरू होने के करीब साढ़े चार माह के भीतर राज्य में लगभग छह लाख 40 हजार गरीब परिवारों को महिलाओं के नाम पर निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। उन्हें डबल बर्नर चूल्हा और पहला सिलेण्डर निःशुल्क दिया गया है। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली इस योजना के तहत दो साल में 25 लाख गरीब परिवारों को सिर्फ 200 रूपए के पंजीयन शुल्क पर मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है। योजना का शुभारंभ 13 अगस्त को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में केन्द्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया था। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित आज की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव विवेक ढांड, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, वाणिज्य और उद्योग विभाग के सचिव सुबोध कुमार सिंह, स्कूल शिक्षा सचिव विकासशील, सहकारिता विभाग के सचिव डी.डी.सिंह और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।