Shinzo Abe

अमेरिका अपने सैनिकों का खर्च जापान से साझा करे : आबे

टोक्यो, 15 नवंबर । जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को कहा कि जापान और अमेरिका दोनों मिलकर जापान में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती की लागत को ‘उचित’ तरीके से साझा कर सकते हैं। (16:11)
जापान के उच्च सदन के एक सत्र में आबे ने कहा कि अमेरिका को जापान में अपने सैनिकों की तैनात से भी लाभ होगा और इसकी लागत दोनों देशों के बीच साझा की जाएगी।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि जापान, दक्षिण कोरिया और जर्मनी जैसे देशों को वहां तैनात अमेरिकी सैनिकों की उपस्थिति से संबंधित लागत का पूरा भुगतान करना चाहिए।

वहीं, जापान की रक्षामंत्री तोमोमी इनाडा ने पिछले सप्ताह कहा कि वह मानती हैं कि अमेरिकी सैनिकों की तैनाती का जापान काफी ज्यादा खर्च उठाती है।

रिपोर्टों के आधार पर जापान हर साल 50,000 अमेरिकी सैनिकों का करीब 75 प्रतिशत (1.9 अरब डॉलर ) का खर्च उठाती है।

–आईएएनएस/सिन्हुआ

(फाइल फोटो)