Wildlife photographer Badal

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर बादल की तस्वीरें अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में

हिमाचल प्रदेश के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर  प्रकाश बादल की तस्वीरों को अंतर्राष्ट्रीय चित्र प्रदर्शनी में शामिल करने के लिए चुना गया  है।

प्रकाश बादल को बर्ड एण्ड वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी क्लब के प्रशासक तापस खानरा और उत्तम दास ने 3, 4 एवं 5 मई को कोलकाता के अबुल रसूल एवेन्यू स्थित आर्ट गैलरी में उनकी तस्वीरों के शुमार होने की सूचना दी है।

इस प्रदर्शनी में प्रकाश बादल सहित देश भर के 100 फोटोग्राफरों के चित्रों को चुना गया है। इस अवसर पर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त चर्चित फोटोग्राफी क्लब ‘फोटोआरबिट’ द्वारा भी कोलकाता में हो रही अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में प्रकाश के चित्रों को स्थान मिला है। यह प्रदर्शनी 27, 28 और 29 अप्रैल 2019 को कोलकाता में आयोजित की जा रही है।

इससे पहले भी प्रकाश बादल को उत्तराखंड वन विभाग द्वारा उनकी वन्यप्राणी फोटोग्राफी के द्वारा पक्षियों के प्रति जागरूकता लाने के लिए सम्मानित किया गया है ।

हिमाचल प्रदेश के जुब्बल से सम्बन्ध रखने वाले प्रकाश बादल हिमाचल वन विभाग में कार्यरत हैं ।