Jennifer Lawrence

जीका वायरस बढ़ती जनसंख्या का समाधान : लॉरेंस

लॉस एंजेलिस, 23 नवंबर | हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस ने जीका वायरस को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह बढ़ती जनसंख्या का एक समाधान बनने जा रहा है। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, ‘हंगर गेम्स’ की अभिनेत्री ने कहा कि मच्छरों से फैलने वाला जीका वायरस आसानी से किसी को भी संक्रमित कर देने वाला वायरस है और यह अधिक आबादी की समस्या का समाधान कर देगा।

अभिनेत्री ने पत्रिका ‘वैनिटी फेयर’ से कहा, “मेरी अब तक की सबसे बड़ी तर्कहीन आशंका यह है कि जीका वायरस बढ़ती आबादी के लिए समाधान बनने जा रहा है।”

अभिनेत्री ने कहा कि यह कर्ट वोनेगट की लघु कथा की तरह है, जहां लोग एक दवा लेते हैं और इसके प्रभाव से वे सेक्स नहीं कर पाते। –आईएएनएस

(फाइल फोटो)