गोवा राज्यपाल का फैसला एकपक्षीय : दिग्विजय सिंह

पणजी, 14 मार्च | कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि गोवा में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आमंत्रित करने का राज्यपाल मृदुला सिन्हा का फैसला एकपक्षीय है। राज्यपाल ने कांग्रेस की ओर से सरकार गठन के लिए पत्र दिए जाने के बावजूद भाजपा को आमंत्रित किया। दिग्विजय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम 12 मार्च को ही सरकार गठन का दावा करना चाहते थे। हमने 12 मार्च की रात उन्हें पत्र भी सौंप दिया था। इसके बाद भी राज्यपाल ने हमें समय नहीं दिया और ‘स्थापित परंपराओं’ से अलग जाकर उन्होंने भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया।”

कांग्रेस गोवा में सरकार गठन का दावा करने के लिए मंगलवार को राज्यपाल से मिलने वाली है।

गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए चार फरवरी को हुए चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है। हालांकि कांग्रेस 17 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, लेकिन यहां सरकार गठन के लिए किसी भी पार्टी को 21 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता है।

भाजपा को हालांकि इस चुनाव में 13 सीट ही मिली हैं, लेकिन उसने क्षेत्रीय दलों गोवा फॉरवर्ड तथा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन-तीन विधायकों और दो अन्य निर्दलीय विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंप सरकार बनाने का दावा पहले पेश कर दिया। संगेम विधानसभा क्षेत्र से एक अन्य निर्दलीय विधायक प्रसाद गाओंकर ने भी सोमवार को भाजपा को समर्थन का पत्र सौंपा। राज्यपाल ने पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को सरकार गठन का न्योता दिया।

पर्रिकर मंगलवार को ही गोवा के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने वाले हैं।   –आईएएनएस