Lalu

नीतीश ही महागठबंधन के नेता : लालू

पटना, 13 सितंबर | पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल दलों के बीच जारी बयानबाजी के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद भी मंगलवार को खुलकर सामने आए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही महागठबंधन के नेता हैं। महागठबंधन में शामिल घटक दलों- जनता दल (युनाइटेड) और कांग्रेस द्वारा ‘हड़काए’ जाने के बाद लालू ने पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बैकफुट पर दिखे। दीगर बात है कि घटक दलों में राजद सबसे बड़ी पार्टी है।

फाइल फोटो:आईएएनएस

लालू ने पत्रकारों से कहा, “मेरे और आपके कहने से नीतीश कुमार ‘मास लीडर’ नहीं रहेंगे क्या? नीतीश कुमार ही महागठबंधन के नेता हैं, इसमें कोई विवाद नहीं है। मीडिया ने बातों को तोड़-मरोड़कर विवाद खड़ा किया है।”

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “राजद नेताओं को अनावश्यक बयानों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह समय-समय पर समझाए जाने के बाद भी सरकार को चिकोटी काटते रहते हैं। समझाने पर नहीं समझते। मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि कोई भी बयान देने से परहेज करे।”

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन का बयान हो या रघुवंश प्रसाद का, अगर वे बोले कि लालू उनके नेता हैं तो गलत क्या है? उन्होंने कोई अपमानजनक बात नहीं कही।

राजद के नेताओं को समझाने के विषय में पूछे जाने पर अपने अंदाज में लालू ने कहा कि वे पार्टी की बात पार्टी के अंदर करेंगे, प्रेस कान्फ्रेंस नहीं करेंगे। जो प्रेस कान्फ्रेंस करता है वो गलत है। इस विवाद को लेकर विपक्ष के तंज पर उन्होंने कहा कि भाजपा ‘फजुला पार्टी’ है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को जद (यू) के नेता और मंत्री विजेंद्र यादव और ललन सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस बुलाकर राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद से राजद के नेताओं को गलतबयानी से रोकने का आग्रह किया था। इसके बाद मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने भी राजद को दो टूक कहा कि अगर उन्हें महागठबंधन में नहीं रहना है तो वे सरकार से अलग हो जाएं।

लालू ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में दिए अपने बयान पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा, “मैंने राहुल गांधी को कभी ‘जोकर’ नहीं कहा है। पत्रकार लोग लगातार प्रश्न कर रहे थे। इसी क्रम में पत्रकारों ने राहुल गांधी और कुमार विश्वास को लेकर प्रश्न किया। मैंने कुमार विश्वास को ‘जोकर’ कहा और पत्रकारों ने उसे राहुल गांधी के लिए बता दिया।”

उन्होंने कहा कि उनके फेसबुक वाल पर पूरी बातचीत को पोस्ट कर दिया गया है।          –आईएएनएस