lioness

बब्बर शेरनी महक की पुनः स्वास्थ्य जांच कीगई

उदयपुर 21 सितम्बर । सज्जनगढ़ जैविक उद्यान, उदयपुर में उपचाराधीन चल रही बब्बर शेरनी महक का बुधवार को पुनः वन विभाग के वन्य जीव चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ्य की जांच की व आवश्यक दवाइयाँ दी गयी व आंख में आवश्यक औषधियां डाली गयीं ।

चिकित्सकों के अनुसार महक की ओपरेशन वाली दायीं आंख की सूजन कम हुई हैं, साथ ही दृष्टि में भी सुधार हुआ हैं ।

उल्लेखनीय है कि सज्जनगढ़ पार्क की सात वर्षीय शेरनी महक का कल आंख की तीसरी पलक की ओवर ग्रोथ होने की वजह से आॅपरेशन वन्य जीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर नाहर गढ़पार्क जयपुर, डॉ. श्रवण सिंह राठौर माचिया पार्क जोधपुर, डॉ. के पी सिंह सज्जनगढ़ पार्क उदयपुर ने किया था ।

सज्जनगढ़ जैविक उद्यान के प्रशासक एवं डीएफआे हरणी वी वी ने बताया कि महक ने मंगलवार को  5  किलो ग्राम मीट खाया था  तथा इसकी 24 घण्टे स्टॉफ द्वारा माॅनिटरिंग हो रही हैं ।

चिकित्सकों के अनुसार इसका फॉलोअप इलाज एक सप्ताह चलेगा जो कि पार्क के स्थानीय चिकित्सक द्वारा किया जाएगा ।