निरू छाबड़ा ने चावल के 851 दानों से बनाया शिवलिंग

जयपुर, 24 फरवरी (जनसमा)। महाशिवरात्रि पर नेशनल स्तर की कलाकार निरू छाबडा ने चावल के दानो से शिवलिंग बना भगवान शिव को अर्पित किया है। अपनी तरह की अनोखी शिवलिंग कलाकृति बनाने में कलाकार निरू को चार माह का समय लगा। कलाकृति में कैलाश पर्वत पर शिवलिंग की स्थापना के साथ अक्षतों पर भगवान शिव के विविध नाम, पर्वत श्रृंखलाओं पर ‘ॐ’, महामृत्युंजय मंत्र , शिव पंचाक्षरी स्तोत्र अंकित किये हैं। कलाकृति बनाने में 851 चावल काम में लिये हैं।

कलाकार निरू छाबड़ा द्वारा चावलो से बनाई कलाकृतियां पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे अब्दुल कलाम, शंकर दयाल जी शर्मा, आर. वेंकटरमण, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मनमोहन सिंह, राजीव गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गाँधी, अनेक पत्रकारों, राजनेताओ, खिलाडी, फिल्म कलाकार व कला प्रेमियों ने निरु की बनाई कलाकृतियों को देख कला की सराहना की है।

कलाकार निरु को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान मिल चुके है। निरु हर विषय और घटना को “चावल पर लेखन” की कला में ढालने में माहिर है।