BJP

राज : पिछले 6 माह में जयपुर रेंज में अपराधों में आई कमी

जयपुर, 13 अगस्त (जस)। राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की प्रभावी मॉनिटरिगं, सामूहिक प्रयासों और बेहत्तर समन्वय के रहते पिछले 6 माह में जयपुर रेंज के जयपुर ग्रामीण तथा दौसा जिले में सभी श्रेणी के अपराधों में उल्लेखनीय कमी आई है । कटारिया ने शुक्रवार को राजस्थान पुलिस अकादमी में जयपुर रेंज स्तर की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपराधों में आई कमी पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि दो जिलों जयपुर ग्रामीण व दौसा में भादस के अन्र्तगत दर्ज प्रकरणों के अपराधों में कमी आई है ।

उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने गत दिनों अनेक प्रकार के अपराधों, अपराधियों के गिरोहों को पकड़ने में सफलता पाई है तथा संगीन अपराधों का पर्दाफाश किया है। जयपुर ग्रामीण में 2015 में स्थानीय एवं निरोधात्मक कार्यवाही में 80 प्रतिशत से भी अधिक वृद्धि हुई फलस्वरुप अपराधों में भी गिरावट प्रशंसनीय रही। इस वर्ष माह जून तक पुनः अच्छा कार्य हुआ है। स्थानीय एवं विविध अधिनियमों के अन्तर्गत लगभग 30 प्रतिशत अधिक कार्यवाही हुई है तथा निरोधात्मक कार्यवाही भी लगभग 10 प्रतिशत अधिक हुई जिससे अपराधों में कमी आई है । दौसा जिले में भी इस वर्ष माह जून तक कुल आईपीसी अपराधों में लगभग 10 प्रतिशत की कमी सराहनीय है । दोनों ही जिलों में अनुसूचित जाति जनजाति के प्रति अपराधों में कमी रही है जिसमें दौसा में 11 प्रतिशत कमी रही है ।

गृह मंत्री ने बताया कि सम्पति सम्बन्धी अपराधों में जयपुर ग्रामीण में अपराधों में चालान 25 प्रतिशत से अधिक हैं जबकि दौसा में यह 10 प्रतिशत हैं। दौसा जिले में नागंल राजवातान को छोडकर किसी भी पुलिस थाने में चालान स्थिति 10 प्रतिशत से अधिक नहीं रहा जिसके लिए पुलिस अधीक्षक को उचित ध्यान देकर अधिक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है ।

कटारिया ने अधिकारियों को कहा कि थाना स्तर पर आने वाले पीड़ित व आम जन के साथ पुलिसकर्मियो के व्यवहार को ले कर आये दिन शिकायतें आती रहती हैं जिसमें और सुधार लाने की जरूरत है। उन्होंने नियमित गश्त एवं नाकाबंदी करने के लिए भी कहा।

उन्होंने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों को आह्वान किया कि वे नाबालिगों से दुष्कर्म के अपराधियों को पकड़ने एवं दलितों के विरूद्ध अत्याचारों को रोकने को गम्भीरता से लेते हुए तत्परता से कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

(फाइल फोटो)