Shankaracharya

आदि शंकराचार्य “एकात्म यात्रा” की तैयारियों की समीक्षा

आदि शंकराचार्य ‘एकात्म यात्रा’ ओंकारेश्वर, उज्जैन, पचमठा (रीवा) एवं अमरकंटक से एक साथ 19 दिसम्बर से प्रारंभ होकर 20 जनवरी, 2018 तक प्रदेश के विभिन्न जिलों से धातु संग्रहण एवं जन-जागरण करते हुए 21 जनवरी को ओंकारेश्वर पहुंचेगी। इस यात्रा का उद्देश्य आदि शंकराचार्य के दर्शन से समाज को परिचित कराना और उनकी अष्ट धातु की प्रतिमा ओंकारेश्वर में प्रतिष्ठापित करने के लिए धातु संग्रहण जन-अभियान संचालित करना है।

भोपाल में  रविवार, दिसम्बर 3, 2017 को एकात्म यात्रा की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।