Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए मतदान समाप्त, 60 % मतदान 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के लिए मतदान का पहला चरण कड़े सुरक्षा घेरे के बीच पूरा हो गया।  4.30  बजे तक लगभग 60 प्रतिशत मतदान होने की खबर हैं।

मतदान के दौरान सोमवार को बीजापुर के पामेड क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 कोबरा सुरक्षाकर्मी घायल हुए और पांच नक्सली मारे गए । सभी 3 कोबरा सुरक्षाकर्मी खतरे से बाहर हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के पहले चरण में सोमवार को सभी 18 सीटों के लिए मतदान समाप्त हो गया । दस विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर 3 बजे समाप्त हुआ। शेष आठ निर्वाचन क्षेत्रों में 5 बजे समाप्त हुआ।

जहां मतदान सुबह 7 बजे शुरू  हुआ वह10 सीटें हैं  : नारायणपुर, दंतेवाड़ा,बीजापुर, कोन्टा, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापुर, कांकेर, केशकल और कोंडागांव शामिल हैं।

राजनांदगांव जिले के खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव और खुज्जी निर्वाचन क्षेत्रों और बस्तर जिले के बस्तर, जगदलपुर और चित्रकूट में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ था।

दंतेवाड़ा के मडेंडा गांव के लोगों ने नक्सलियों द्वारा उंगलियां काट देने की धमकी के खतरे के बाद भी मतदान किया।

नक्सलियों ने वोट देने वालों को चेतावनी दी थी कि अगर उनकी उंगलियों पर स्याही निशान देखा गया तो उनकी अंगुली काट दी जाएगाी। इस गांव में 263 मतदाता हैं।