C-TOPPS Mobile Application

मतदान प्रक्रिया को ट्रेक करने के लिए मोबाइल एप का प्रयोग

छत्तीसगढ़ में पहली बार मतदान के दौरान मतदान दल से सीधा संपर्क बनाए रखने के लिए सी- टॉप्स मोबाइल एप्लीकेशन             C-TOPPS Mobile Application का उपयोग किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी.टॉप्स मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से मतदान केन्द्र से बराबर जुड़े रहेंगे और ताजा जानकारियां लेते रहेंगे।

सी-टॉप्स या C-TOPPS Mobile Application मतदान प्रक्रिया को ट्रेक करने के लिए बनाया गया मोबाइल एप है।

सी-टॉप्स सॉफ्टवेयर के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर अधिकारी और पीठासीन अधिकारी आपस में संपर्क में रहेगें।

मतदान दल के रवाना होने, मतदान केन्द्र पहुचनें, मॉक पोल पूरा करने, मतदान के हर दो घंटे में मतदान का प्रतिशत महिला पुरुष की संख्या सहित तथा मतदान समाप्त होने की पूरी जानकारी इस एप्लीकेशन के माध्यम से मिलती रहेगी।

मतदान दल के साथ किसी परेशानी या अप्रिय स्थिति में भी इससे जानकारी भेजी जा सकेगी।