भदोही में दिखेगी न्यूजर्सी के स्वामीनारायण मंदिर की झलक

भदोही, 21 सितंबर। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज नगर में शारदीय नवरात्र उत्सव में संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूजर्सी राज्य में स्थित स्वामीनारायण मंदिर की झलक देखने को मिलेगी। मां सिंह वाहिनी सेवा समिति शिवम क्लब के नेतृत्व में हर साल देश और दुनिया के प्रसिद्ध मंदिरों की तर्ज पर भव्य पंडाल बनाया जाता है। पूरे देश और प्रदेश में यहां का पूजा पंडाल अपनी पहचान रखता है। यह पूजा पंडाल उप्र के भदोही जिले के सजायाफ्ता पूर्व विधायक उदयभान उर्फ डाक्टर सिंह के पारिवारिक करीबियों की तरफ से सालों से संचालित किया जा रहा है।

इस पूजा पंडाल की स्थापना गोपीगंज नगर के काली देवी मोहल्ले में प्राइमरी पाठशाला के मैदान में की जाती है। इस बार स्वामीनारायण मंदिर का भव्य मॉडल तैयार किया जा रहा है।

कमेटी के प्रबंधक रामकृष्ण उर्फ खट्टू ने बताया कि पंडाल की ऊंचाई लगभग 110 फिट, चौड़ाई 90 फीट और लंबाई 110 फीट है।

पंडाल को बनाने में 12 ट्रक बांस, 16 क्विंटल रस्सी, 6 ट्रक लकड़ी, 8 क्विंटल कील 12000 मीटर कपड़ा इत्यादि सामान का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भव्य पंडाल का निर्माण 25 मजदूरों के साथ नेपाल के शिवकांत दादा के द्वारा लगभग डेढ़ महीने से किया जा रहा है।

इसके पूर्व इसी स्थान पर पंडाल के रूप में अयोध्या में प्रस्तावित राम जन्मभूमि, महाकालेश्वर मंदिर (उज्जैन) कोणार्क का सूर्य मंदिर (उड़ीसा), स्वामीनारायण मंदिर (इंग्लैंड), रामेश्वरम मंदिर (तमिलनाडु), मां वैष्णो देवी गुफा (जम्मू), कारगिल पहाड़ी, अक्षरधाम मंदिर (गुजरात), सोमनाथ मंदिर (गुजरात), केदारनाथ मंदिर, हिमालय पशुपतिनाथ मंदिर (काठमांडू), दक्षिणेश्वर काली मंदिर (कोलकाता), बेलूर मठ (कोलकाता) के अलावा जगन्नाथ मंदिर (पुरी) सहित कई मंदिरों का मॉडल तैयार किया जा चुका है।

मूर्तिकार आनंद पाल, मदनमोहन पाल, समरपाल, अभिजीत पाल अपने साथ 10 सहयोगियों को लेकर लगातार अथक प्रयास से 21 फीट ऊंची शेर पर सवार होकर महिषासुर का मर्दन करती हुई मां दुर्गा की मूर्ति के साथ में कार्तिक, गणेश, लक्ष्मी, सरस्वती आदि देवी-देवताओं की मूर्ति बनाने में लगे हैं।

इस पंडाल की अनुमानित लागत लगभग 27 लाख रुपये के आसपास बताई गई है। (आईएएनएस/आईपीएन)