Paush Snan

पौष पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से ही संगम में स्नान कर रहे हैं श्रद्धालु

प्रयागराज में कुंभ के दौरान पौष पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु सोमवार सुबह से ही मोक्ष प्राप्ति के लिए संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं।

विश्व का सबसे बड़ा यह कुंभ मेला 49 दिवसीय मेला है, जो पिछले सप्ताह मंगलवार को शुरू हुआ था। इसका समापन 4 मार्च को होगा।

इस कुंभ के अवसर पर यह दूसरा मुख्य स्नान है। कल्पवासी दूसरे मुख्य स्नान पर डुबकी लगा रहे हैं। पौष पूर्णिमा से महीने भर चलने वाली कल्प वास की शुरुआत भी होती है।

कल्प वास अवधि के दौरान लाखों लोग प्रतिदिन तीन बार संगम के पास छोटे-छोटे टेंटों में रहेंगे और दिन में केवल एक बार स्नान करेंगे।

कुंभ मेले में तीन शाही स्नान सहित छह मुख्य स्नान तिथियां हैं।

मकर संक्रांति पर अखाड़ों के पहले शाही स्नान में लगभग 2 करोड़ 25 लाख श्रद्धालुओं ने भाग लिया था।