Kumbh

मकर संक्राति पर दो करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया

प्रयागराज में मकर संक्रांति के पावन पर्व से गंगा, यमुना और अदृश्य पौराणिक नदी सरस्वती के संगम पर 15 जनवरी को दो करोड़ श्रद्धालुओं  ने पवित्र स्नान किया।

इसके साथ ही दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन,  कुंभ मेला -2019 की शुरुआत होगई।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रयागराज कुम्भ में मकर संक्रांति 15 जनवरी, 2019 को प्रथम शाही स्नान के अवसर पर आने वाले समस्त संतों, महात्माओं, धर्माचार्यों एवं श्रद्धालुओ को हार्दिक बधाई दी है।

कुंभ मेला 49 दिनों तक जारी रहेगा और 4 मार्च को महाशिवरात्रि पर संपन्न होगा।

मकर संक्रांति सहित छह मुख्य स्नान तिथियां हैं।

अगले दो शाही स्नान 4 फरवरी को मौनी अमावस्या और 10 फरवरी को बसंत पंचमी पर पड़ते हैं।

कुंभ 2019 के दौरान बारह करोड़ भक्तों के कुंभ स्थल पर पहुंचने की उम्मीद है।

यह पहली बार है कि कुंभ में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं और देशी-विदेशी सैलानियों पर हेलीकॉप्टरों द्वारा फूलों की बारिश की जा रही है।

प्राचीन ग्रंथों में कहा गया है कि कुंभ के अवसर पर संगम में पवित्र स्नान करने से पाप का नाश होता है और मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है।

बत्तीस हजार हेक्टेयर में फैला मेला क्षेत्र एक लघु भारत की तस्वीर लगता है, जहां देश के सभी हिस्सों से श्रद्धालुओं के झुंड के झुंड पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे है।

स्नान के लिए इक्कीस स्नान घाट बनाए गए हैं। महिला श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और पहली बार तीन महिला पुलिस इर्काइयों को सेवा में तैनाल किया गया है।

एक लाख 20 हजार से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया है और 20 हजार से अधिक डस्ट बिन दिव्यांगों के लिए रखे गए हैं।

चालीस पुलिस स्टेशन स्थापित किये गए हैं, जिनमें तीन महिला पुलिस स्टेशन भी है। इसके अलावा 58 पुलिस चौकियां बनाई गई हैं, जहाँ बीस हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।