उत्तराखंड में मलबे से 14 शवों को बाहर निकाला गया

देहरादून, 2 जुलाई | उत्तराखंड में बादल फटने की घटना के बाद मलबे में दबे 14 शवों को बाहर निकाला गया है। पुलिस ने शनिवार को कहा कि पिथौरागढ़ और चमोली जिलों के छह गांवों में शुक्रवार को बादल फटने से 39 लोगों की मौत हो गई।

इस घटना से अधिकतम क्षति बासतेड़ गांव में हुई है, जहां 30 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद बादल फटने से 60 से अधिक घर नष्ट हो गए हैं। गांवों में 200 मवेशियों की मौत हो गई है।

अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ दो घंटे में 100 मिलीमीटर बारिश हुई है, जिससे अधिकांश नदियों में बाढ़ आ गई है।

आपदा प्रबंधन दल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम की वजह से बचाव कार्य बाधित हुए हैं।

राज्य आपदा बचाव बल, अर्धसैनिक बल और सेना बचाव दल की कई टीम आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फंसी हुई हैं। संचार के सभी साधन नष्ट हो गए हैं।    —आईएएनएस