प्रधानमंत्री मोदी सौराष्ट्र में नर्मदा जल अवतरण योजना का शुभारंभ करेंगे

अहमदाबाद, 19 अगस्त (जस)। गुजरात के मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 30 अगस्त को सौराष्ट्र में कृषि क्रान्ति के लिए नर्मदा जल अवतरण की 100वीं योजना का शुभारंभ करेंगे।

रूपाणी ने बताया कि इस योजना से राजकोट, मोरबी और जामनगर जिले लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री को अनुरोध और निमंत्रण भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने नर्मदा के जल से सौराष्ट्र को सिंचाई और पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 12 हजार करोड़ रुपए की एक बहुउद्देश्यीय योजना का प्रारूप तैयार किया था।

सौराष्ट्र में 115 जलाशय और बांधों में नर्मदा का पानी पहुंचाया जा सकता है जिससे सौराष्ट्र के इलाके के किसानों को भारी लाभ पहुंचेगा और यह कृषि क्रान्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

30 अगस्त को प्रधानमंत्री द्वारा राजकोट, मोरबी और जामनगर जिलों के 10 जलाशयों को नर्मदा के पानी से लबालब कर दिया जाएगा। इससे सौराष्ट्र की धरती सोना उगलने लगेगी और सौराष्ट्र के 5 हजार गांवों की लाखों हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।

(फाइल फोटो)