Manali

मनाली में बर्फबारी, शिमला में बारिश

शिमला, 27 जनवरी | हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मनाली में शुक्रवार को काफी अधिक बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे शहर की ओर पर्यटकों का आकर्षण बढ़ गया है जबकि राज्य के शिमला और डलहौजी में बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, पिछले तीन दिनों से जारी बर्फबारी और बारिश से राज्य के कई स्थानों में तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है।

लाहौल-स्पीति जिले का केलांग शून्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। यहां शुक्रवार सुबह तक 21 सेंटीमीटर तक बर्फबारी भी हुई।

केलांग से 250 किलोमीटर दूर कल्पा में 19 सेंटीमीटर तक बर्फबारी के साथ न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

मनाली में तापमान शून्य से नीचे 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यहां तीन सेंटीमीटर तक बर्फ गिरी।

अधिकारी ने बताया कि शिमला में बारिश और इसके आसपास के गंतव्यों जैसे कुफरी, फागू, नरकंडा को मध्यम बर्फबारी का सामना करना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि बर्फबारी से किन्नौर जिले और शिमला जिले के कस्बों जैसे नरकंडा, जुब्बल, कोटखाई, कुमारसैन, खारापत्थर, रोहड़ू और चौपाल का राज्य के बाकी हिस्सों से संपर्क टूट गया है।

अधिकारी ने शिमला के ऊंचाई वाले कस्बों के लिए सड़क संपर्क को शनिवार तक बहाल किए जाने की संभावना जताई है।

अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण किन्नौर, शिमला, चंबा, मंडी, कुल्लू और सिरमौर जिलों के ऊंचाई वाले कस्बों में सड़क नेटवर्क प्रभावित हुआ है उन्हें फिर से बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मौसम अधिकारी ने राज्य में बारिश और बर्फबारी की स्थिति शनिवार तक बरकरार रहने की संभावना जताई है।     –आईएएनएस