George H W Bush

अमरीका के पूर्व राष्‍ट्रपति जॉर्ज एच डब्‍ल्‍यू बुश के निधन पर शोक

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अमरीका के पूर्व राष्‍ट्रपति जॉर्ज एच डब्‍ल्‍यू बुश के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है।

उनका अमरीका के हयूस्टन शहर में देहांत हो गया। वे 94 साल के थे। वे अमरीका के 41वें  राष्‍ट्रपति थे।

बुश द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सेना में सेवा करने वाले अंतिम राष्ट्रपति थे।

चीन के साथ व्यापार संबंध शुरू करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।

अपने शोक संदेश में नरेन्‍द्र मोदी ने कहा ‘’बुश के निधन पर मैं उनके परिजनों और अमरीका के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं।

मोदी ने कहा “बुश ने विश्‍व इतिहास के बेहद संकटग्रस्‍त दौर में एक कुशल राजनीतिज्ञ की भूमिका निभाई। अमरीका के राष्‍ट्रपति रहने के दौरान वह भारत और अमरीका के बीच मजबूत संबंधों के हिमायती थे।”

प्रधान मंत्री ने कहा  “उनकी कमी बहुत खलेगी। ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शांति प्रदान करे।’’

फोटो एआईआर ट्विटर से साभार