अनिल दवे ने पर्यावरण मंत्रालय का कार्यभार संभाला

नई दिल्ली, 6 जुलाई | अनिल माधव दवे ने बुधवार को केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। नर्मदा नदी संरक्षणवादी और पर्यावरणविद दवे ने कहा, “मैं एक हफ्ते में विभाग का कामकाज समझ लूंगा और उसके बाद अपनी प्राथमिकताएं तय करूंगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने पूर्ववर्ती प्रकाश जावेड़कर के अच्छे काम को आगे बढ़ाएंगे, जो अब केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री हैं।

दवे ने कहा, “जावेड़कर द्वारा शुरू की गई परियोजनाएं जारी रहेंगी।”

जावेड़कर ने दवे से उनके कार्यालय में मुलाकात की। यह पूछे जाने पर कि नदी जोड़ो परियोजना का क्या होगा। उन्होंने कहा, “नदियों को बहने देना चाहिए।”