अभी मुल्ला मंसूर के मरने की पुष्टि नहीं कर सकते : पाकिस्तान

इस्लामाबाद, 25 मई। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री चौधरी निसार खान ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता है कि अमेरिका के ड्रोन हमले में मारा गया शख्स तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर है।

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को तालिबान प्रमुख मुल्ला मंसूर के पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में मारे जाने की पुष्टि की थी।

वहीं, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और अन्य नेताओं ने भी कहा कि तालिबान प्रमुख अमेरिका के ड्रोन हमले में मारा गया।

ओबामा व अन्य वरिष्ठ अमेरिकी नेताओं के बार-बार के बयानों के बावजूद पाकिस्तान ने जोर देकर कहा है कि मारे गए शख्स की पुष्टि करने के लिए जांच चल रही है।

आंतरिक मंत्री चौधरी निसार खान ने इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “पाकिस्तान यह पुष्टि करने के लिए डीएनए नतीजों का इंतजार कर रहा है कि अमेरिका के ड्रोन हमले में मारा गया व्यक्ति मुल्ला मंसूर है।”

उन्होंने कहा कि मुल्ला मंसूर के परिजनों ने शव लेने के लिए पाकिस्तान के अधिकारियों से संपर्क किया है, लेकिन डीएनए नतीजे न आ जाने तक इस संबंध में फैसला नहीं लिया जा सकता।(आईएएनएस/सिन्हुआ)