अमृतसर में सितंबर तक बन जाएगा श्री राम तीरथ मंदिर : बादल

चंडीगढ़, 26 अप्रैल| पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मंगलवार को अधिकारियों को 15 सितंबर तक अमृतसर में श्री राम तीरथ मंदिर के निर्माण को पूरा करने का निर्देश दिया। बादल ने श्री राम तीरथ मंदिर और श्री आनंदपुर साहिब में बाबा जीवन सिंह स्मारक के काम की समीक्षा के लिए हुई बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने इन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए काम में तेजी लाने को कहा।

श्री राम तीरथ मंदिर का निर्माण उस स्थान पर हो रहा है जहां ऋषि वाल्मीकि ने महाकाव्य रामायण की रचना की थी। मंदिर के निर्माण पर 180 करोड़ की लागत आ रही है।

बादल ने मंदिर परिसर में वाल्मीकि की आठ फुट लंबी मूर्ति की स्थापना के लिए भी मंजूरी दी जिस पर सोने का पानी चढ़ाया जाएगा।

बाबा जीवन सिंह स्मारक की बुनियाद बादल ने जून में रखी थी। इस पर 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे।