अमेरिका : 2030 तक लू से मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका

वाशिंगटन, 5 अप्रैल । अमेरिका में लू से 2030 तक और 11,000 लोगों की मौत हो सकती है। हाल के दशकों में जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों की वजह से लू पीड़ितों के अत्यधिक मामले देखने को मिल रहे हैं।

‘द इंपैक्ट्स ऑफ क्लाइमेट चेंज ऑन ह्यूमन हेल्थ इन द युनाइटेड स्टेट्स’ नाम से सोमवार को जारी अमेरिकी रिपोर्ट से पता चलता है कि लू की वजह से 1990 के आधार वर्ष की तुलना में 2100 की गर्मियों के दौरान और 27,000 मौतें हो सकती हैं।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में हाल के वर्षो में लू की वजह से सालाना 670 से लेकर 1,300 मौतें होने का अनुमान है।

बयान के मुताबिक, “अत्यधिक गर्मी से असमय होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है।”

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन से मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है, जिसमें मामूली तनाव से लेकर अवसाद, पोस्ट ट्रॉमैटिक तनाव, आत्महत्या करने के विचार आदि शामिल हैं।(आईएएनएस/सिन्हुआ)