अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी को हरा सकते हैं ट्रंप : सर्वेक्षण

न्यूयॉर्क, 23 मई | अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हरा सकते हैं। इसका खुलासा एक नए सर्वेक्षण से हुआ है। एबीसी न्यूज/वाशिंगटन पोस्ट के रविवार को जारी सर्वेक्षण में ट्रंप दो प्रतिशत की बढ़त के साथ क्लिंटन से आगे हैं।

लेजर रिसर्च के मुताबिक, ट्रंप के प्रतिस्पर्धी रवैये के कारण उनके पक्ष में मतदाताओं का रूझान मजबूत हुआ है। पार्टी में उनके प्रतिद्वंद्वी पहले ही दौड़ से बाहर हो चुके हैं।

यह अप्रैल के अंत से पांचवां सर्वेक्षण है, जिसमें हिलेरी पर ट्रंप की बढ़त बताई गई है।

फाइल फोटो: अमेरिकी व्यवसायी डोनाल्ड ट्रम्प 2014 में मुबंई आए थे। फोटो : संदीप महांकाल /आईएएनएस

वॉल स्ट्रीट जर्नल/एनबीसी न्यूज के सर्वेक्षण में भी बताया गया है कि हिलेरी की ट्रंप पर 11 प्रतिशत की बढ़त घटकर तीन प्रतिशत हो गई है।

वहीं, एबीसी/वॉशिंगटन पोस्ट के एक सर्वेक्षण के मुताबिक, 58 प्रतिशत अमेरिकियों का मानना है कि ट्रंप देश के राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं है, जबकि 76 प्रतिशत का कहना है कि वह उनसे असहमत लोगों के प्रति सम्मान नहीं दिखाते।