अरुणाचल : मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस के 43 विधायक पीपीए में शामिल

ईटानगर, 16 सितम्बर | मुख्यमंत्री पेमा खांडू और 42 विधायक शुक्रवार को कांग्रेस छोड़कर अरुणाचल पीपुल्स पार्टी (पीपीए) में शामिल हो गए। पीपीए भाजपा का एक घटक दल है। खांडू ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वांगकी लोवांग को सूचित किया है कि “हम कांग्रेस का पीपीए में विलय कर रहे हैं।”

पीपीए के अध्यक्ष कामेंग रिंगू ने कहा कि उनकी पार्टी में शामिल होने वाले कांग्रेस विधायक इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे।

फाइल फोटो:आईएएनएस 

रिंगू ने अरुणाचल प्रदेश में आश्चर्यजनक राजनीतिक घटनाक्रम के बाद आईएएनएस से कहा, “अस्थाई निर्वासन के बाद यह एक तरह की घर वापसी है।”

अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 44 विधायक थे, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी को छोड़कर सभी दल बदल कर पीपीए में शामिल हो गए हैं।

पार्टी में विद्रोह रोकने के लिए कांग्रेस ने गत जुलाई में नबाम तुकी को मुख्यमंत्री पद से हटाकर उनकी जगह खांडू को मुख्यमंत्री बनाया था।           –आईएएनएस