अहमद की टोपी महमूद के सर मत पहनाइए : गुलाम नबी

नई दिल्ली, 25 फरवरी (जनसमा)। राज्यसभा में गुरूवार को विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) और रोहित वेमुला की आत्महत्या पर सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि उनको पकड़िए जिन्होंने देश विरोधी नारे लगाए। उनका हम भी समर्थन नहीं करते हैं। लेकिन अहमद की टोपी महमूद के सर मत पहनाइए।

उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, ‘‘नारा कोई दे रहा है, वीडियो किसी दूसरे का है। इस तरह फंसाने वाली बात मत करिये बल्कि जिसने नारा दिया है उसको पकड़िये।’’

छात्र आंदोलन के कारण दुनिया के कुछ देशों में सरकारों के पतन का उदाहरण देते हुए गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि छात्रों को गलत फंसाने की कोशिश की तो याद रखिये कि दुनिया में सरकारें बदल गई हैं।

आज़ाद ने गंभीर होकर कहा, ‘‘वीडियो द्वारा राजनीति करने और देश को तोड़ने का काम जिन्होंने किया है, उन्हें पकड़िये, चाहे वह आपके साथ हों या हमारे साथ हों।’’