आतंकवाद आसियान देशों के लिए बड़ी चुनौती : पर्रिकर

आतंकवाद आसियान देशों के लिए बड़ी चुनौती : पर्रिकर

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर | रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को कहा कि आतंकवाद आसियान देशों के लिए ‘सबसे बड़ी चुनौती है।’

पर्रिकर ने कहा, “आतंकवाद हमारे (आसियान) क्षेत्र के लिए ‘सबसे बड़ी चुनौती है। हमें हर जगह आतंकवाद का सख्ती से विरोध करना चाहिए, राज्य नीति के एक औजार के रूप में इसे अमान्य कर देना चाहिए और आतंकवादी नेटवर्क  का पता लगाने और उसे नष्ट करने के लिए स्पष्टता से सहयोग करना चाहिए।”

पर्रिकर यहां रक्षा विश्वविद्यालयों के आसियान क्षेत्रीय मंच प्रमुखों के 20वें सम्मेलन में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, “हमारे (आसियान) क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाएं अब भी आतंकवाद पर पर्याप्त  ध्यान नहीं दे रहीं। इसमें बदलाव होना चाहिए।”

पर्रिकर की ये टिप्पणियां जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में भारतीय सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव के बीच आई हैं।

भारत ने 28 और 29 सितंबर की दरम्यानी रात नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लांच पैड्स को निशाना बनाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक्स किए थे, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है।               –आईएएनएस