आमिर को नहीं कहा देशद्रोही : मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 9 जनवरी ( हि.स.) I भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने फिल्म अभिनेता आमिर खान के लिए किसी अपशब्द का प्रयोग नहीं किया है और इस तरह के आरोप लगाने वालों को वह कानूनी नोटिस भेज कर जवाब, तलब करेंगे I
राजधानी दिल्ली के शुक्रवार को भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि संसद की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक गोपनीय बैठक होती है I आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने बैठक के दौरान फिल्म अभिनेता आमिर खान के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हुए देशद्रोही कहा I लेकिन यह आरोप गलत है और उन्होंने बैठक के दौरान आमिर के खिलाफ कोई टिप्पणी की ही नहीं थी I
आरोपों को छवि को ख़राब करने की कोशिश बताते हुए सांसद तिवारी ने कहा कि वह गलत आरोप लगाने वाले समाचार पत्रों के कानूनी नोटिस भेज का जवाब तलब करेंगे I उन्होंने सवाल करते हुए कहा किया कि कमेटी की गोपनीय बैठक की बातें बाहर कैसे आई ? इस सम्बन्ध में भी वह लोकसभा अध्यक्ष से भी मुलाकात करेंगे I
जानकारी हो कि शुक्रवार को संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी थी I यह बैठक अतुल्य भारत अभियान से आमिर खान की कंपनी के खत्म हुए करार और नए ब्रांड एम्बेसडर से जुड़े बिन्दुओं पर चर्चा के लिए बुलाई गयी थी, जिसमे पर्यटन मंत्रालय के सचिव भी मौजूद थे I
इस बैठक से जुडी खबरों में शनिवार को दावा किया गया था कि बैठक में सदस्य के रूप में मौजूद सांसद मनोज तिवारी ने आमिर के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी I