आशुतोष को है संगीत की अच्छी समझ : रहमान

मुंबई, 11 अगस्त | दिग्गज संगीतकार ए.आर. रहमान ने बुधवार को कहा कि फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारीकर को किसी गीत के लिए सही धुन और बोल चुनने की अच्छी समझ है और यह उनकी फिल्मों के कई गीतों में नजर आती है। रहमान ने कहा, “आशुतोष के अंदर संगीत की बहुत ही दिलचस्प समझ है। उन्हें संगीत बनाने की प्रक्रिया बहुत भाती है। वह सही धुनों को चुनते हैं। वह सही बोल उठाते हैं और उन्हें जोश के साथ पर्दे पर पेश करते हैं। इसलिए हमेशा ही आशुतोष के साथ काम करने में अच्छा लगता है। मैंने उनकी फिल्मों में ‘ये जो देस’, ‘ख्वाजा मेरे ख्वाजा’ और फिल्म लगाने के गीत ‘चले चलो’ और ‘मितवा’ जैसे कुछ बहुत ही प्रसिद्ध गीत गाए हैं।”

संगीत मंच ‘क्यूंकि’ के एक कार्यक्रम के दौरान फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ के बारे में रहमान ने बताया, “ऋतिक इस फिल्म में बहुत अच्छे लग रहे हैं। मैं पूरी टीम की सफलता की कामना करता हूं।”