इक्वाडोर भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 413 हुई

क्वीटो, 19 अप्रैल । इक्वाडोर भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 413 हो गई है। देश के सुरक्षा मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि भूकंप से 2,068 लोग घायल हो गए हैं।

कोलंबिया, वेनेजुएला, चिली और क्यूबा के बचाव दलों की मदद से तलाशी, बचाव एवं राहत कार्य जारी है। पिछले कुछ घंटों में कुएन्का के एंडियन शहर के दमकलकर्मी भी राहत कार्यो में शामिल हो गए हैं।

टीवी फोटो: इक्वाडोर भूकंप 

राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने भूकंप प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया।

कोरिया ने अधिकारियों से बातचीत की और स्थानीय नागरिकों की शिकायतों और अनुग्रहों को सुना। नागरिकों का कहना है कि भूकंप के बाद पानी की कीमतें आसमान छू रही हैं।

क्वीटो के महापौर मॉरिशियो रोडास ने कहा कि भूकंप में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए लाना शुरू कर दिया गया है।

रोडास ने ट्वीट कर कहा, “क्वीटो से मानवीय सहायता ला रहा विमान घायलों को इलाज के लिए लेकर जा रहा है।”

‘आरटीएस’ टेलीविजन का कहना है कि भूकंप में घायल अन्य लोग रविवार को ही क्वीटो पहुंच गए थे।

देश के विदेश मंत्री गुइलॉमे लांग ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सहायता मिल रही है। स्पेन, मेक्सिको, चिली और स्विट्जरलैंड सहित नौ देशों के लगभग 500 विशेषज्ञ तलाशी एवं बचाव कार्यो में मदद कर रहे हैं।

गौरतलब है कि देश में शनिवार को आए भीषण भूकंप के बाद कुल 304 भूकंप बाद के झटके (आफ्टशॉक) दर्ज किए गए।(आईएएनएस/सिन्हुआ)