उत्तर प्रदेश के सर्राफाओं ने दुकानें खोलीं

लखनऊ, 13 अप्रैल| उत्पाद शुल्क लगाए जाने के विरोध में 43 दिनों की हड़ताल के बाद उत्तर प्रदेश के आभूषण कारोबारियों ने बुधवार को अपनी दुकानें खोल दी। उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि अगले कदम का फैसला लिए जाने तक दुकानें खुली रहेंगी।

फोटोः गाजि़याबाद के आभूषण कारोबारी 6 अप्रैल, 2016 को एक्साइज ड्युटी के विरोध में जूते पॉलिश करते हुए। (आईएएनएस)

संगठन के महासचिव रविंद्र नाथ रस्तोगी ने हालांकि कहा कि दुकानें अगले 12 दिनों के लिए 24 अप्रैल तक खुली रहेंगी। सरकार को इस दिन तक फैसला लेना है।

रस्तोगी ने आईएएनएस से कहा, “शुल्क वापस करने की हमारी मांग यदि नहीं मानी जाती है, तो हम अगले कदम के बारे में फैसला लेंगे।”

लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली अपने फैसले को वापस नहीं लेने पर अड़े हुए हैं। ऐसे में आभूषण कारोबारी 25 अप्रैल से फिर से हड़ताल शुरू करेंगे।

कारोबारी संघों के अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को दुकानें खोलने के संदेश लखनऊ के सभी समूहों और पूरे राज्य के सभी बाजारों को भेज दिए गए हैं।

(आईएएनएस)