एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस नया बिजनेस प्रीमियम बढ़ने की उम्मीद

कोलकाता, 13 जून | एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को 2016-17 में नए बिजनेस प्रीमियम में 30-40 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है। यह बात कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजिरित बसु ने कहा, “हमें मौजूदा वित्त वर्ष में नए बिजनेस प्रीमियम में 30-40 फीसदी वृद्धि और कुल प्रीमियम में 25-26 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है।”

फाइल फोटो: अजिरित बसु। (आईएएनएस)

उन्होंने कहा कि कंपनी अपने विकास के लिए बैंकिंग और एजेंसी चैनल पर ध्यान देती रहेगी।

कंपनी ने 2015-16 में नए बिजनेस प्रीमियम में 29 फीसदी वृद्धि दर्ज की थी और व्यक्तिगत नवीन बिजनेस प्रीमियम में 37 फीसदी वृद्धि दर्ज की थी।

बसु ने कहा, “इस वृद्धि का श्रेय बैंकिंग और एजेंसी चैनल के प्रदर्शन को जाता है। एजेंसी चैनल से होने वाली बिक्री गत वर्ष 12-13 फीसदी बढ़ी और बैंकिंग चैनल में भी शानदार वृद्धि दर्ज की गई।”

उन्होंने कहा, “हम एजेंसी चैनल में इस साल 20 फीसदी और बैंकिंग चैनल में 50 फीसदी से अधिक वृद्धि दर्ज करना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा कि बीमा कंपनी इस महीने के अंत तक अत्यधिक आय वाले व्यक्तियों के लिए नया यूलिप उत्पाद पेश करना चाहती है।

वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी की कुल प्रीमियम आय 15,825 करोड़ रुपये रही थी, जिसमें से 7,107 करोड़ रुपये नवीन बिजनेस प्रीमियम आय थी और नवीनीकरण प्रीमियम का हिस्सा 8,719 करोड़ रुपये था।        –आईएएनएस