ओबामा ने तालिबान प्रमुख मुल्ला मंसूर की मौत की पुष्टि की

काबुल, 23 मई | अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि उसकी मौत अफगानिस्तान में शांति बहाल करने के दीर्घकालीन प्रयासों की दिशा में एक ‘अहम मील का पत्थर’ है। व्हाइट हाउस से जारी बयान के मुताबिक, ओबामा ने कहा, “मंसूर की मौत से आतंकवादी संगठन के उस नेता का खात्मा हुआ है, जो अमेरिका में हमले की साजिश में लगा हुआ था और अफगानिस्तान में युद्ध का जिम्मेदार था।”

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा । फाइल फोटो: सिन्हुआ / बाओ डनडान/आईएएनएस

ओबामा ने कहा कि अमेरिका निरतंर उसके और उसकी गठबंधन सेनाओं को निशाना बनाने वाले आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करता रहेगा।

फिलहाल, ओबामा वियतनाम की यात्रा पर हैं।