कबड्डी विश्व कप : फाइनल का लक्ष्य लेकर आज थाईलैंड से भिड़ेगा भारत

अहमदाबाद, 21 अक्टूबर| खिताब बचाने का लक्ष्य आंखों में लिए भारतीय टीम आज कबड्डी विश्व कप-2016 के सेमीफाइनल में थाईलैंड का सामना करेगी। थाईलैंड ने ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया है। उसने अपने अंतिम ग्रुप मैच में बुधवार को जापान को कांटे के मुकाबले में हराते हुए अंतिम-4 का टिकट कटाया।

भारतीय टीम ने ग्रुप स्तर पर पांच में से चार मैच जीते। अपने पहले ही मैच में उसे दक्षिण कोरिया के हाथों हार मिली थी। उस चौंकाने वाली हार के बाद भारतीय टीम ने खुद को सम्भाला और फिर लगातार चार जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

फाइल फोटो  :  भारत के खिलाडी कबड्डी वर्ल्ड कप मे एक मैच के दौरान         —आईएएनएस

भारतीय कप्तान अनूप कुमार ने यहां गुरुवार को द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है।

अनूप ने कहा, “हम अपने अगले मैच के लिए तैयार हैं। हमारा लक्ष्य विश्व कप खिताब है।”

सेमीफाइनल के सभी टिकट बिक चुके हैं और शुक्रवार को द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया के खचाखच भरे रहने की उम्मीद है।

दूसरी ओर थाई टीम के कप्तान खोमसान थोंगखाम ने कहा कि जापान पर मिली जीत के बाद उनकी टीम का आत्मबल बढ़ा हुआ है लेकिन वह जानती है कि उनका सामना विश्व की सबसे तगड़ी टीम से होने जा रहा है।                –आईएएनएस