कांगो के मृतक नागरिक के परिवार की मदद करेगी सरकार

नई दिल्ली, 29 मई | सरकार ने रविवार को कहा कि वह वसंत कुंज में एक मामूली विवाद में जान गंवाने वाले कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के नागरिक मसोंडा केटडा ओलिवर के परिवार को उसका शव पाने में हरसंभव मदद करेगी। ओलिवर की 20 मई को मामूली विवाद में राष्ट्रीय राजधानी में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, “मसोंडा ओलिवर की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर सरकार उसके परिवार को भारत आने और उसका शव हासिल करने में मदद करेगी।”

गौरतलब है कि 20 मई को वसंत कुंज में एक ऑटो रिक्शा लेने के दौरान हुई कहासुनी के बाद तीन लोगों ने ओलिवर (29) की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीसरा फरार है।

ओलिवर छात्र वीजा पर भारत आया था और हाल ही में उसे शिक्षक की नौकरी मिली थी।

स्वरूप ने एक अन्य ट्वीट में यह भी कहा कि भारत सरकार अपने खर्च पर ओलिवर के शव को कांगो भेजवाने का इंतजाम भी करेगी।