Mahesh Sharma

कांग्रेस गरीबी दूर करने में विफल रही : महेश शर्मा

नई दिल्ली, 6 फरवरी | केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने सोमवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इसने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के अपने कार्यकाल के दौरान गरीबी दूर करने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए शर्मा ने कहा, “पिछले 70 वर्षो के दौरान अधिकांश वर्षो में कांग्रेस देश की सरकार में रही, लेकिन इसमें देश से गरीबी दूर करने की इच्छाशक्ति नहीं थी।”

टीवी फोटो :  लोकसभा में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा

केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने कहा, “साल 2014 से पहले की सरकारों ने गरीबी दूर करने के वादे किए, लेकिन विफल रही। दिशाहीन नेतृत्व की वजह से देश के लोगों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को भारी बहुमत दिया।”

उन्होंने वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं पर समाज को जाति, धर्म व संप्रदाय के आधार पर बांटने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “आखिर कांग्रेस अपने लंबे कार्यकाल में भी अपने वादों को पूरा करने में क्यों विफल रही?”

उन्होंने कहा कि विपक्ष को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

कांग्रेस पर हमला करते हुए शर्मा ने कहा, “देश के लोगों ने बांग्लादेश युद्ध में भारत की कार्रवाई को लेकर कोई सबूत नहीं मांगा था, लेकिन अब सेना की कार्रवाई पर सबूत मांगे जा रहे हैं।”  –आईएएनएस