कांग्रेस नेता ने अगस्तावेस्टलैंड के बिचौलिए से मुलाकात की : अनुराग

नई दिल्ली, 6 मई | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने हाल ही में अगस्तावेस्टलैंड सौदे के बिचौलिए क्रिस्चन मिशेल से दुबई में मुलाकात की थी। उन्होंने सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार को इस बारे में जानकारी है। लोकसभा में अगस्तावेस्टलैंड का मुद्दा उठाते हुए अनुराग ने कहा, “हाल ही में एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दुबई में क्रिस्चन मिशेल से मुलाकात की..क्या केंद्र सरकार को इस बारे में जानकारी है?”

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष का नाम लिए बगैर उनपर हमला करते हुए कहा कि “उनका नाम अगस्तावेस्टलैंड सौदे में इटली की अदालत के फैसले में चार बार लिया गया है।”

ठाकुर ने कहा, “इटली की अदालत के फैसले में एक नाम चार बार सामने आया। कांग्रेस नेताओं को नाम लिए बगैर तो इतनी तकलीफ हो रही है। अगर मैं नाम ले लूं तो पता नहीं उन्हें कितनी पीड़ा होगी।”