कानपुर टेस्ट : न्यूजीलैंड की पहली पारी 262 पर सिमटी, भारत से 56 रन पीछे

कानपुर टेस्ट : न्यूजीलैंड की पहली पारी 262 पर सिमटी, भारत से 56 रन पीछे

कानपुर, 24 सितम्बर | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में भारत के 318 रन के जवाब में 262 रन बनाए हैं और वह भारतीय टीम से 56 रन पीछे है। कीवी टीम की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 75 रनों का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम ने 58 रन बनाए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए।

फोटो: न्यूजीलैंड का विकेट गिरने के बाद खुशी मनाते भारतीय खिलाड़ी। (आईएएनएस)

विलियमसन ने 137 गेंदों में सात चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, लाथम ने अपनी पारी में 151 गेंदें खेलते हुए पांच चौके लगाए।

जडेजा के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए, जबकि उमेश यादव को एक सफलता हासिल हुई।         –आईएएनएस