कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की दूसरी इकाई में विखंडन शुरू

चेन्नई, 11 जुलाई | तमिलनाडु के कुडनकुलम परमाणु विद्युत संयंत्र में रविवार शाम 8.56 बजे परमाणु विखंडन शुरू हो गया।

पहली और दूसरी इकाई के केंद्र निदेशक, एच.एन. साहू ने आईएएनएस से रविवार को कहा, “विखंडन की प्रक्रिया शाम 8.56 बजे शुरू हुई।”

साहू ने शनिवार को आईएनएस से कहा था कि इकाई में रविवार शाम छह बजे से 10 बजे के बीच विखंडन शुरू होने की संभावना है।

देश में 1,000 मेगावाट की यह दूसरा दाबयुक्त जल रिएक्टर है, जिसमें विखंडन प्रक्रिया शुरू हुई है।

कुडनकुलम की पहली इकाई में जुलाई 2013 में विखंडन शुरू हुआ था।

इसकाई में चार-छह महीनों में व्यावसायिक विद्युत उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसके पहले कई जांच किए जाएंगे और उसके बाद इकाई को दक्षिणी विद्युत ग्रिड से जोड़ दिया जाएगा।

विखंडन की दिशा में बढ़ने की प्रक्रिया शुक्रवार को ही शुरू हो गई थी, और इस क्रम में नियंत्रण छड़ों को निकाला जा रहा था।

रिएक्टर चालू होने से पहले आपात सुरक्षा अभ्यास आयोजित किए जाने के बारे में पूछने पर एनपीसीआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एस.के. शर्मा ने आईएएनएस से कहा, “दूसरी इकाई एक संचालन केंद्र का हिस्सा है (जहां एक परमाणु विद्युत संयंत्र पहले से संचालित है)। ऐसे मामलों में ऑफ साइट आपात अभ्यास एक-दो वर्षो में आयोजित किया जाता है।”

कुडनकुलम परमाणु विद्युत परियोजना की पहली 1,000 मेगावाट की इकाई पहले से चालू है। यह तिरुनेलवेली जिले में स्थित है।

उन्होंने कहा, “संयंत्र में आपात अभ्यास प्रत्येक तीन महीने पर और साइट आपता अभ्यास प्रत्येक वर्ष पर किया जाता है।”

साहू के अनुसार, पिछला ऑफ-साइट अभ्यास जनवरी 2015 में आयोजित किया गया था।

–आईएएनएस