कृषि क्षेत्र में हिमाचल को मिला दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार

शिमला, 20 अप्रैल (जनसमा)। कृषि क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश ने वर्ष 2015-16 के लिए लगातार दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले को मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के कार्यान्वयन में उत्कृष्ट लोक प्रशासन में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। भारत सरकार ने चार योजनाओं क्रमशः स्वच्छ भारत, ग्रामीण स्वच्छ विद्यालय, प्रधानमंत्री जनधन योजना और मृदा स्वास्थ्य कार्ड को प्राथमिकता कार्यक्रमों के अंतर्गत चिन्हित किया है।

पर्वतीय तथा उत्तर पूर्वी राज्यों में हमीरपुर जिले ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के कार्यान्वयन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। इस योजना में देश के केवल दो जिलों हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और छत्तीसगढ़ के बलरामपुर को यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है। यह पुरस्कार प्रधानमंत्री द्वारा ‘सिविल सेवाएं दिवस’ के अवसर पर राष्ट्र स्तरीय समारोह में 21 अप्रैल, 2016 को नई दिल्ली में प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार हमीरपुर के उपायुक्त और कृषि उपनिदेशक प्राप्त करेंगे। इस पुरस्कार में 10 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

हिमाचल को हाल ही में श्रेणी-2 के राज्यों में वर्ष 2014-15 के लिए खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि के लिए राष्ट्र स्तर पर ‘कृषि कर्मण पुरस्कार’ प्रदान किया गया था। एक करोड़ रुपये की नकद राशि का यह पुरस्कार प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में पूसा में एक राष्ट्र स्तरीय समारोह में 19 मार्च, 2016 को प्रदान किया था।

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना प्रधानमंत्री ने 19 फरवरी, 2015 को देश के सभी किसानों को तीन वर्षों में मिट्टी के मानकों एवं विश्लेषण के उपरांत जारी करने के उद्देश्य से आरंभ की थी, ताकि उपजाऊ क्षमता में पोषक तत्व की कमी को पूरा किया जा सके। कार्यक्रम का उद्देश्य पौधों से पोषक तत्वों के संतुलित एवं समुचित उपयोग के माध्यम से समेकित पोषक प्रबंधन को बढ़ावा देना तथा रसायनिक खादों के उपयोग को कम करना था।