केजरीवाल ने दोहराया, मोदी की डिग्रियां फर्जी

नई दिल्ली, 9 मई | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इस बात को फिर से दोहराया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बी.ए. और एम.ए. की डिग्रियां फर्जी हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने ट्विटर के जरिए कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय को सील कर दिया गया है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मीडिया के सामने फर्जी दस्तावेज पेश किए हैं।

आप नेता ने इस बात पर जवाब मांगा कि मोदी की बी.ए. की डिग्री से संबंधित ‘असली दस्तावेज’ सील क्यों कर दिए गए हैं।

उन्होंने विश्वविद्यालय से केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के आदेश को लागू करने का आग्रह किया। सीआईसी ने विश्वविद्यालय से मोदी की बी.ए. की डिग्री को वेबसाइट पर जारी करने को कहा था।

केजरीवाल की टिप्पणियां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा अंक तालिका सहित मोदी की बी.ए. और एम.ए. की डिग्रियां दिखाने और केजरीवाल से यह कहने के थोड़ी देर बाद आई हैं कि उन्हें झूठ बोलने के लिए माफी मांगनी चाहिए।

हालांकि मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर कहा, “डीयू में दस्तावेज सील कर दिए गए हैं। भाजपा ने पीसी (संवाददाता सम्मेलन) में फर्जी दस्तावेज दिखाए और असली रिकॉर्ड्स सील कर दिए। क्यों? सीआईसी का आदेश लागू करें। जांच की अनुमति दें।”    –आईएएनएस

फाईल फोटो