केरल के मंदिर में आज तड़के लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या 102 से अधिक

तिरुवनंतपुरम, 10 अप्रैल | केरल के कोल्लम जिले में परावूर के पुत्तिन्गल मंदिर में आज तड़के लगी भीषण आग में 10 बजे तक झुलसकर मरने वालों की संख्या 102 से अधिक होगई है। कोल्लम के सहायक पुलिस आयुक्त के. लालजी ने आकाशवाणी को बताया कि 200 से अधिक घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

केरल के गृहमंत्री रमेश चेन्नीथला ने कहा कि यह आग रविवार को तड़के 3.30 बजे लगी। उन्होंने मृतकों और घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच जल्द ही शुरू की जाएगी।

मंदिर में एक पर्व के दौरान आधी रात से शुरू हुई आतिशबाजी देखने के लिए सैकड़ो लोग मौजूद थे।

पुलिस के अनुसार तड़के तीन बजे आतिशबाजी बन्द किए जाने के समय शायद उस स्थान पर विस्फोट हो गया, जहां आतिशबाजी और पटाखे रखे गये थे।

ताजा खबरों के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है। घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गये हैं।

राज्य के गृह मंत्री रमेश चैन्नितला ने बताया कि घटना स्थल पर लोगों को बचाने के भरसक प्रयास किये जा रहे हैं।

मैंने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सभी संभव उपाय करने का डीजीपी को आदेश दिया है। मंदिर परिसर में मृत और घायल लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। उनकी मदद के लिए पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं।

इस बीच, बचाव कार्य की निगरानी के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मुख्‍यमंत्री ओमन चांडी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।(आईएएनएस)