सुपर पावर

कोई भी शक्ति भारत को सुपर पावर और अर्थव्यवस्था बनने से नहीं रोक सकती

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर। ‘एक साथ काम करते हुए, पृथ्वी पर कोई भी शक्ति भारत को वास्तव में एक सुपर पावर और अर्थव्यवस्था बनने से नहीं रोक सकती है जो अपने लोगों की परवाह करती है और जो हर एक व्यक्ति के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करती है।’

अर्थव्यवस्था के बारे में यह दावा करते हुए केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को हिंदुस्तान चैंबर ऑफ कॉमर्स के 74 वें वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल सितंबर में माल का निर्यात पिछले साल की तुलना में 5ः अधिक हैए इसी अवधि में जीएसटी संग्रह 4ः बढ़ा है और रेलवे ने 15ः अधिक भाड़ा लिया है।

अर्थव्यवस्था के सुधार और  सुपर पावर के बारे में भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा ‘संकेतक बताते हैं कि भारत एक बार फिर उच्च विकास के स्तर पर वापस आ जाएगा जो वास्तव में हमारा भाग्य है।’

File photo

गोयल ने कहा कि तथ्य यह है कि लगभग 10 करोड़ किसानों को खाद्यान्न में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में उनके बड़े योगदान के सम्मान के रूप में प्रति वर्ष 6,000 रुपये मिल रहे हैं। उन्होंने भारत को कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का एक बड़ा निर्यातक बनाने के लिए किसानों की सराहना की।